ASANSOL

ट्रेड लाइसेंस शुल्क में नगरनिगम ने दी 80 लाख की राहत

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल। लॉकडाउन के कारण व्यवसायियों का कारोबार प्रभावित होने के कारण व्यापारियों को राहत देने के लिए आसनसोल नगरनिगम ने ट्रेड लाइसेंस में 50 फीसदी तक की छूट देने का फैसला किया है। इसके साथ ही होल्डिंग टैक्स जमा करने में परेशानी न हो इसके लिए बोरो स्तर पर रोजाना 50 लोगों के टैक्स जमा लिये जायेंगे। वहीं नगरनिगम द्वारा डॉक्टर ऑन कॉल सेवा शुरू की जा रही है। नगर निगम मुख्यालय में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार दो दोपहर साढ़े तीन से पांच बजे तक टेलीफोन पर सलाह देंगे। कोई भी नागरिक 03412309476 कॉल कर चिकित्सकों से सलाह ले सकते हैं। उक्त जानकारी मेयर जितेन्द्र तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। इस दौरान निगमायुक्त खुर्शीद अली कादरी भी साथ थे। मेयर ने कहा कि कि जिस व्यवसाय का ट्रेड लाइसेंस शुल्क 500 रुपये तक है उसे 50 फीसदी, 501 से 1500 तक 40 फीसदी, 1501 से 3000 तक 30 फीसदी, 3001 से 7000 तक 25 फीसदी, 7001 से 10000 तक 20 फीसदी, 10000 से अधिक शुल्क पर 10 फीसदी की छूट दी जायेगी।

Add caption

इससे नगरनिगम के खजाने पर 80 लाख का बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स आनलाइन जमा लिया जा रहा है, इसके साथ ही आफलाइन भी जमा होगा, इसके लिए हर बोरो कार्यालय में रोजाना 50 लोग टैक्स जमा कर सकेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर के हर गली मोहल्ले को सैनिटाइज किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया घर पर साबुन से ही हाथ धोयें, चिकित्सकों के अनुसार यही सबसे अच्छा तरीका भी है।  आसनसोल नगरनिगम के पूर्व सचिव शंभूनाथ झा, पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर महासचिव जगदीश बागड़ी ने ट्रेड लाइसेंस में छूट के फैसले का स्वागत किया है। 

advertisement

Leave a Reply