ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज की 84 वर्षीय कौशल्या ने दान की अपनी जमा पूंजी

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज। रानीगंज की 84 वर्षीय कौशल्या रानी कौर बग्गा  ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्रेरित होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने सारे जीवन में बचाई गई राशि को वेस्ट बंगाल इमरजेंसी रिलीफ फंड में दान कर दिया।  उन्होंने आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी के माध्यम से ₹51000 का चेक रिलीफ फंड के लिए सौंपा। मेयर जितेन्द्र  तिवारी ने उनके इस जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि जब समाज के अभिभावक इस तरह से आगे आकर अपने सारे जीवन की जमा पूंजी दान में दे दें तो इससे पर हम लोगों का काम करने का हौसला और दोगुना हो जाता है।

  समाज में एक ओर जहां हर कोई अपने पैसे को बैंक में या अन्य माध्यमों में जमा कर उसे बढ़ाने की सोच रहा है, वैसे में इस इस तरह का अनुदान काबिले तारीफ है । वहीं इसमें उनका पूरा परिवार भी साथ है, जो समाज के लिए एक प्रेरणा है।

riju advt

advt.