ASANSOL-BURNPUR

ईद के मौके पर गुलाम सरवर ने गरीबों में बांटे वस्त्र

बंगाल मिरर,आसनसोल: ईद के मौके पर आसनसोल नगर निगम के पूर्व चेयरमैन गुलाम सरवर ने जहांगिरि मोहल्ला कम्युनिटी हॉल में शनिवार को गरीबों के बीच वस्त्र वितरण किया। इस दौरान 600 गरीबों को साड़ी तथा 400 को लूंगी दिया गया । इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद जहांगीर संजय शाह दीपक गुप्ता मोहम्मद साहब उद्दीन हाजी नजीर अहमद यूसुफी आदि मौजूद थे।

बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने कहा कि ईद भाईचारा का पर्व है यह हमें आपस में मेलजोल बढ़ाने की सीख देता है ।लाकडाउन के कारण गरीबों की रोजी-रोटी छिन गई है । उन गरीबों को पर्व की खुशियां मिले इसलिए उन्हें वस्त्र  दिया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *