ASANSOL-BURNPUR

गुरु अर्जुन देव साहिब जी के शहादत दिवस पर राहगीरों को ठंडे मीठे जल की छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया गया

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह रानीगंज:सिक्खों के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव साहिब जी का शहादत दिवस पर राहगीरों को ठंडे मीठे जल की छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया गया सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पश्चिम बंगाल शाखा के अध्यक्ष सरदार तेजेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म और भारत के रक्षा के लिए  गुरुजी का बलिदान जैसा उदाहरण मिलना कठिन है  ,

   गुरुजी ने मानवता को शांति का संदेश दिया सुखमणि साहिब उनकी अमर वाणी है विश्व को सरबत दा भला का संदेश देने वाले विश्व शांति की पहल करने वाले गुरु थे. I        बेनाचिटी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार जगदीश सिंह  ने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा में ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई.   I

आध्यात्मिक जगत में गुरु जी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है मानवता को शांति का संदेश गुरु जी ने दिया था  l   वहीं निरसा गुरुद्वारा के प्रमुख पदाधिकारी सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि मानवता के सच्चे सेवक धर्म के रक्षक ,शांत और गंभीर स्वभाव के  गुरु अर्जुन देव जी अपने युग के सर्वमान्य लोकनायक थे जो दिन-रात संगतो की सेवा में लगे रहते थेl विश्व को सरबत दा भला का संदेश देने वाले विश्व शांति की पहल करने वाले गुरु थे   l

इस मौके पर छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि लोक डाउन के दौरान पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से लगातार लोगों के लिए लंगर का आयोजन चल रहा है.  अमृतधारी छात्रा जस रमन  कौर ने कहा कि   *तेरा किया मीठा लागे हरि नाम पदार्थ नानक मांगे*.   अमृतधारी जस रमन ने गुरु साहिब की कुर्बानी और भरे सिख इतिहास पर रोशनी डाली।

Leave a Reply