क्रेडाई द्वारा कल्पवृक्ष अभियान के तहत पौधारोपण

बंगाल मिरर, आसनसोल: विश्व पर्यावरण दिवस पर क्रेडाई द्वारा देशभर में कल्पवृक्ष अभियान के तहत पौधे लगाए गए । आसनसोल में क्रेडाई पश्चिम बर्दवान जिला की ओर से मंडल रेल प्रबंधन के साथ मिलकर डूरान्ड रेल कॉलोनी स्थित विवेकानंद इंस्टिट्यूट परिसर में 200 पौधे लगाए गए।

यहां अतिथि केे रुप में मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार अपर मंडल रेल प्रबंधक मुकेश कुमार मीणा एवं अन्य वरिष्ठ शाखा अधिकारी थे क्रेडाई की ओर सेे अध्यक्ष सुब्रत चटर्जी बुलू दा ने बताया कि क्रेडाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे देश में पौधे लगाए जा रहे हैं।

riju advt

आसनसोल मेंं मंडल रेल प्रबंधन के साथ मिलकर 200 पौधेेेे लगाए गए हैं। इनका पूरा देखभाल  क्रेडाई द्वारा किया जाएगा। इस दौरान क्रेडाई की ओर से विनोद गुप्ता विनय शर्मा नवनीता बनर्जी शंकर चटर्जी आदि मौजूद थे।