विश्व परिवेश दिवस पर आसनसोल नगर निगम ने दिया पौधा

बंगाल मिरर आसनसोल,राहुल तिवारी,: पूरा संसार प्रदूषण  की मार को झेल रहा है जिसके कारण मौतों का आंकड़ा भी बड़ रहा है काम काज की रफ्तार इंडस्ट्री का पॉल्युशन से ले कर केमिकल युक्त चीजे भी हरी भरी प्रकृति को नष्ट कर रहा है जिससे सुध हवा काम मिल रही है हर साल की तरह इस साल भी वर्ल्ड एनवायरमेंट डे का पालन किया जा रहा है इसी को मुख्य रख कर , शुक्रवार के दिन आसनसोल नगर निगम ने निगम कार्यालय में मनाया विष्व परिवेश दिवस टेक्स देने वाले लोगो के हाथ मे एक एक पेड़ का पौधा दिया और कहा कि आप सब अगले साल जब टेक्स देने आएंगे तब अभी का और तब का फोटो लेकर आइए गया इस पेड़का आप को तब अलग से छूट दी जयगी ,इस आफर से टैक्स देने वालो में खुसी देखी गई है मेयर जितेंद तिवारी, उप मेयर तबस्सुम आरा ,चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ,मेयर परिषद सहित पार्षद गण उपस्थित थे।

riju advt