पीबीडीसीसीआई ने 9 प्रवासी समेत 11 को दिलायी नौकरी
बंगाल मिरर, आसनसोल ः पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में २३ प्रवासी एवं उत्कर्ष बांगला के 6 छात्रों का इंटरव्यू विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा लिया गया । इनमें से 9 प्रवासी और 2 उत्कर्ष बंगला के छात्रा को नौकरी की मंज़ूरी दे दी गयी ।कल २५ और प्रवासी मज़दूरों को बुलाया जाएगा । आज इंटरव्यू लेने प्रेम शंकर मिश्रा, एसपी गुप्ता, जिगणेश पटेल आये थे। उनका स्वागत पवन गुटगुटिया एवं जगदीश बगड़ी ने किया।