ASANSOL-BURNPUR

आसनसोल गुरुद्वारा कमेटी के नए गुरुद्वरा की भीत स्थापन की सिख कौम के 3 जत्थेदारों ने की

मोहन सिंह, बंगाल मिरर आसनसोल :

आसनसोल गुरुद्वारा कमेटी के नए गुरुद्वरा की भीत स्थापन की सिख कोम के 3 जत्थेदारों ने।        रविवार के दिन हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर जी के 400 साल जन्म उत्सव को समर्पित किया गया धार्मिक कार्यक्रम किया गया जिसमें कीर्तन सत कुटिया कोलकाता के कीर्तन जत्था ने कीर्तन किया, पंजाब से जगदेव सिंह हेड प्रचारक धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर ने गुरुओ के बारे में जानकारी दी कथा की , जत्थेदार तख़्त श्री हरमंदिर साहिब पटना साहिब के ज्ञानी रंजीत सिंह ने कहा कोरोना  की महामारी में जब सब जगह खाने द्वार बंद हो गए थे

तब गुरु नानक जी का द्वार खुला रहा पूरे वर्ल्ड में  आप जी के आस पास भी आप जी ने देखा होगा, अकाल तख़्त के जत्थेदार और दमदमा साहेब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि यंग सिख बच्चों को गुरुद्वरा कमेटियों में जगह  दीजिये

ताकि आज का पड़ा लिखा सिख मर्यादा को समझने वाला हो सिखचित हो ,गुरुद्वरा गुरुनानक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह ने कहा कि आज नए गुरु घर की इमारत की निह पत्थर रखी गई है जत्थेदारों ने बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा

,बाद में होटल ग्रैंड में प्रेसवार्ता में जत्थेदारों ने कहा कि हमारा मकसद गुरु तेगबहादुर जी का 400 साला पूरे भारत सहित विदेश और बंगाल में भी किया जायेगा बड़े कार्यकर्मो के तौर पर इस के लिए बंगाल झारखंड के गुरुद्वरा कमेटियों से बैठक की है इसके अलावा उनकी समस्या को भी सुना गया है किस गुरूद्वरा में क्या समस्या है उनपर भी विचार करेंगे।

Leave a Reply