ASANSOL-BURNPUR

कोरोना से बर्नपुर में पहली, जिले में चौथी मौत

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, बर्नपुर : पश्चिम बर्द्धमान जिले में कोरोना से चौथी मौत हुयी है। वहीं बर्नपुर इस्पातनगरी में यह पहली मौत है। रामबांध इलाके के 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत आसनसोल जिला अस्पताल में हो गयी। सांस लेने में तकलीफ तथा बुखार के कारण उसे दो दिन पहले ही भर्ती कराया गया था।

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उसकी कोविड 19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुयी है। घटना के बाद से रामबांध इलाके के साथ ही पूरे बर्नपुर के लोगों में खौफ है। परिजनों को जांच के लिए ले जाया गया है। नगरनिगम द्वारा गुरुवार को इलाके में सैनिटाइजेशन किया जायेगा। 

Leave a Reply