संस्कार ने शुरू किया गरीबों फिर से भोजन कराना
बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोलसंस्कार द्वारा प्रतिदिन भोजन वितरण कार्यक्रम का अयोजन 1 जुलाई से प्रारम्भ हो गया है । पहले हमारी संस्था बैठाकर लोगों को भोजन करवाती थी परन्तु अभी लॉकडाउन की परिस्थिति मे ऐसा कर पाना संभव नही हो पा रहा है इस कारण अभी भोजन पैकेट के माध्यम से वितरित किया जा रहा है । जिसमे गरमागरम चावल, दाल,सब्जी रहती है ।भोजन वितरण का समय दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक है यह सेवा प्रतिदिन श्री श्री काली मंदिर, गोधूलि मोड़, आसनसोल स्थान से होती है जिसमे सहयोगी संस्था श्री श्री कालीमंदिर समिति भी है ।
संस्कार लॉकडाउन के अविधि मे मुख्यमंत्री राहतकोष मे 50000/- का अनुदान दिया साथ ही निरंतर घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को सप्ताहभर का.राशन भी वितरित किया है ।
हमारी संस्था निरंतर जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचे इसकेलिए प्रयासरत है । यह सारा.कार्य संस्था के अध्यक्ष डा. जी.के.खंडेलवाल की देखरेख मे सम्पन्न हो रही है । कोई भी शुभावसर जैसे शादी की वर्षगांठ, जन्मदिन इत्यादि अवसर मे दान देने इच्छुक व्यक्ति संस्था से सम्पर्क कर सकते है ।