13 गांवों में 950 परिवारों को कृष्णा प्रसाद ने दी खाद्य सामग्री
बंगाल मिरर, आसनसोल ः समाजसेवी कृष्णा प्रसाद द्वारा गुरुवार को विभिन्न आदिवासी बहुल गांवों में 950 गरीबों को घर-घर जाकर राशन सामग्री का पैकेट दिया गया। उनकी टीम ने घाघरडांगा समेत आसपास के इलाके में घर-घर जाकर लोगों को 5 किलो आटा, 5 किलो आलू, बिस्कुट, सोयाबनी, मूढ़ी आदि सामग्री का पैकेट पहुंचाया। समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने कहा कि संकट की इस घड़ी में समाज के जरूरतमंद एवं गरीबों की सेवा करना सभी संपन्न लोगोें की नैतिक जिम्मेदारी है। हम सभी ईश्वर की संतान है, भगवान ने हमें जो भी दिया है, अगर उसे हम जरूरतमंदों को देंगे तो उससे भाईचारा बढ़ेगा।
उन्होंने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। खाने-पीने तथा बीमारी इलाज के लिए हेल्प लाइन नंबर-9933441237 पर मदद मांगी जा सकती है। जिले के पानागढ़, दुर्गापुर, रानीगंज, जामुड़िया, आसनसोल, बर्नपुर, कुल्टी, बराकर सहित विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों, बस स्टैंड, पार्क, थाना आदि का सेनिटाइज्ड किया गया। इस दौरान 1542 मंदिर, 115 सरकारी कार्यालयओँ, 97 बस स्टैंडों, 17 चिल्ड्रेन स्कूल तथा पार्क, 14 गुरुद्वारा, नौ चर्च, छह रेल स्टेशन, 69 रेलवे तथा फायर ब्रिगेड कार्यालयों, 54 स्टेच्यू तथा कई मस्जिदों के बाहर सेनिटाइजेशन किया गया। सावन महीने में जिले के समस्त शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए फिर से सेनिटाइज्ड किया जायेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण जारी है।
बारिश को देखते हुए कल्ला के बिलधौड़ा में 51 असहायों को तिरपाल प्रदान किया गया। आरके डंगाल सहित विभिन्न इलाके के असहाय गौ पालकों के बीच पशु आहार तथा तिरपाल वितरण किया जायेगा।
इस दौरान राजीव कुशवाहा, चंदन प्रसाद, सुदीप पांडेय आदि मौजूद थे।