ASANSOLधर्म-अध्यात्म

कोरोना पर आस्था भारीः सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल ःपहली सोमवारी के दिन भोले बाबा को चढ़ाया जा रहा है जल ।    इस बार कई कांवरिया बाबा धाम देवघर बाबा को जल नहीं चढ़ा पाएंगे , क्योंकि कोरोना काल में प्रशासनिक हिदायतों को देखते हुए पालन किया जा रहा है, जिसके कारण शिल्पांचल के विभिन्न शिव मंदिरों में देखी गई पहली सोमवारी को भीड़,विभिन्न मंदिरों   पर महिला पुरुषों ने मिलकर भगवान शिव की पूजा की और उन के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया ।

Leave a Reply