झारखंड में बिना पास नहीं मिलेगी इंट्री
बंगाल मिरर, लालू चौधरी, मैथन: अब पश्चिम बंगाल से झारखंड के हिस्सों में प्रवेश करने के लिए लॉक डाउन की तरह धनबाद जिला में प्रवेश के लिए पास अनिवार्य कर दिया गया है। निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि बिना पास के धनबाद जिला में प्रवेश की अनुमति नहीं है।अतः सभी से अनुरोध है कि विधि सम्मत पास लेकर ही आएं।सभी से अनुरोध है कि कोविड-19 से निपटने के लिए सभी प्रकार के सरकारी आदेशों और निर्देशों का पालन करें।इसके उल्लंघन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
विजय कुमार कुशवाहा