ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

जामुड़िया बीडीओ ने रुकवायी नाबालिगों की शादी

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया: जामुड़िया पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत डोबराना ग्राम पंचायत के भुइँया पाड़ा में कक्षा 7 की 13 वर्षीय छात्रा की शादी एक 17 वर्षीय छात्र के साथ उसके परिजनों ने तय कर दिया था।वहीं इसकी सूचना जब जामुड़िया के प्रखंड विकास पदाधिकार(बीड़ीओ) कृशानु राय को मिली तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसके घर पहुँच कर नाबालिग छात्र एवं छात्रा के शादी को रुकवा दिया।बीडीओ कृशानु राय ने बताया कि दोनों के परिजनों ने उन दोनों की शादी तय कर दिया था तथा जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उन लोगों के घर जाकर देखा कि शादी के लिए हल्दी की रश्म अदायगी किया जा रहा था।उन्होंने दोनों के परिजनों से बात कर के शादी को कानून का उल्लंघन बताते हुए शादी को रोकने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि शादी को रोकने के लिए डोबराना ग्राम पंचायत के प्रधान सहित सभी पंचायत सदस्यों को लेकर शादी नही कराने के लिए परिजनों से अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि उन्हें इन लोगों के शादी से कोई आपत्ति नहीं है बशर्ते इनलोगो की उम्र अभी शादी के लायक नहीं है इसलिए जब तक इनलोगो की उम्र शादी के लिए नही हो जाता है तब तक इनलोगो की शादी नही किया जा सकता है।बीडीओ कृशानु राय की बात मानकर परिजनों ने बालिग होने तक शादी नही कराने पर सहमति जता दिया है।

Leave a Reply