हिंदुस्तान केबल्स के समक्ष मांगों को लेकर पुनर्वास समिति का प्रदर्शन
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर ः बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की उपस्थिति में हिंदुस्तान केबल्स कारखाना के सामने पुनर्वास समिति ने पांच सूत्र मांगों को लेकर किया प्रदर्शन हिंदुस्तान केबल्स कारखाना गेट के सामने प्रदर्शन और हिंदुस्तान केबल्स ठेका श्रमिकों को 58/60 इसका बकाया अर्थ , और ठीक का श्रमिकों को बकाया वेतन अर्थ , हिंदुस्तान केबल्स श्रमिकों को प्रोविडेंट फंड देना चाहिए, दुकानदार, और श्रमिकों को पुनर्वास देना चाहिए,पांच सूत्रों मांग रखकर सामने किया धरना प्रदर्शन इस प्रदर्शन सभा में बाराबनी विधायक ने कहा मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तभी से बड़े-बड़े राष्ट्रीय कारखाना बंद होना शुरू हो गया। यह सरकार गरीब मानव का शोषण अरे राजनीति करें झूठे आश्वासन जुमले करें यह है मोदी सरकार खुद के दिए हुए एक भी वादे पूरे ना कर पाए और धर्म और जात को लेकर केवल राजनीति कर रहे है और कुछ नहीं। केंद्र सरकार को विरुद्ध दिखाया गया एक के बाद एक सरकारी संस्था को केंद्र सरकार बिक्री करते जा रहा है रेल कोयला सेल बीएसएनएल बिक्री करते जा रे है इतनी सुंदर परिवेश हिंदुस्तान केबल्स बर्बाद कर दिया इन्होंने मैं हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति के साथ ही रहा हूं रहूंगा हम लोग एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे और अपने अधिकार को मांगे के पूरे करेंगे और यह मोदी सरकार जनविरोधी नीतियों के जवाब सही वक्त आने पर जनता देगी। इस धरना प्रदर्शन के अनुष्ठान में उपस्थित थे जिला परिषद कर्म अध्यक्ष मोहम्मद अरमान , सालान पुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस साधारण संपादक भोला सिंह ,हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास समिति संपादक सुभाष महाजन, बीके सिंह, साधु चरण महतो, सुब्रतो राय, रोबिन गुप्ता, और कई अन्य लोग विरोध में उपस्थित थे।