बीजू के नेतृत्व में भाजपा समर्थक शामिल हुए टीएमसी में, विधायक ने हरिपुर में थमाया झंडा
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, हरिपुर ः विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में अदला-बदली का खेल जारी है। सोमवार की शाम पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कोन्दा गांव से बीजू मोहंती और राजीव गोराई के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। पांडेश्वर के विधायक सह तृणमूल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने उन समर्थकों को हरिपुर स्थित विधायक कार्यालय में झंडा थमाकर टीएमसी में शामिल किया। भाजपा से टीएमसी में आये समर्थकों ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा विधायक जितेन्द्र तिवारी किये जा रहे जनहित कार्याों से प्रभावित होकर वह लोग टीएमसी में आये हैं। क्योंकि संकट में टीएमसी ही लोगों की मदद के लिए आगे आयी। जनहित का काम सिर्फ टीएमसी में ही रहकर किया जा सकता है। इसलिए वह लोग टीएमसी में शामिल हुए। विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बीते चार महीने से हर क्षेत्र में टीएमसी कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं। लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों से वोट लेकर सांसद दिखे तक नहीं। वह दिल्ली में गाना गा रहे हैं, चूल कटवा रहे हैं। लेकिन संकट में गरीब जनता को सुध लेने की फुर्सत नहीं है। जनता भी उनकी असलियत समझ गयी है, इसलिए जनता अब ठगाने वाली नहीं है।