मायुमं ने किया रूद्राभिषेक
बंगाल मिरर, आसनसोल ः कोरोना महामारी ने भारत में अपना जाल पूरी तरह बिछा लिया है एवं दिन प्रतिदिन इसका प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है । इस महामारी से पूरे विश्व को निजात दिलवाने एवं जो भी इस बीमारी से लड़ रहे है उनका स्वास्थ जल्द से जल्द ठीक हो , ऐसी कामना लेकर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने आज दिनांक 14.07.2020 को एन. एस. रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया। शाखा के सदस्यो ने मिलकर बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया एवं उनसे विनती की , भारत के साथ साथ पूरे विश्व को इस वैश्विक महामारी से निजात दिलाये और जन जीवन फिर से सामान्य हो । इसके साथ ही अमिताभ बच्चन एवं उनके परिजनों के कुशलता की कामना की गयी। पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद जी पारीक एवं सुष्मिता पारीक, शाखा अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, संयुक्त सचिव अंकित अग्रवाल, चन्दन अग्रवाल, संदीप दारूका, विकाश जालान, विवेक अग्रवाल, विवेक संतोरिया ,रौनक अग्रवाल आदि उपस्थित थे