ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANCOVID 19RANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

पुराना स्टेशन की महिला की रेल अस्पताल में मौत, कोरोना संक्रमित पायी गयी

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल में एक और कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गयी है। शहर के पुराना स्टेशन इलाके की महिला की रेलवे अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी थी। मंगलवार को कोविड 19 जांच रिपोर्ट आने पर उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वह रेलवे कर्मचारी की पत्नी थी। उनका परिवार पुराना स्टेशन दोमाहनी रेलवे कालोनी में रहता है। महिला को शुगर की समस्या थी। उनका शुगर लेवल काफी हाई था। उनका इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत के बाद सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। जिसके बाद कोरोना की पुष्टि हुयी है। जिसके बाद से अस्पताल तथा पुराना स्टेशन इलाके में हड़कंप मच गया है। उनके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर जांच करायी जायेगी।

লকডাউন

Leave a Reply