तृणमूल सांसद मिले राष्ट्रपति से दिया ममता का पत्र
बंगाल मिरर, नई दिल्ली ः दिनाजपुर के हेमताबाद के भाजपा विधायक देवेन्द्रनाथ राय की मौत को लेकर अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बुधवार को राष्ट्रपति भवन में जाकर मुलाकात की, उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से दिया गया पत्र राष्ट्रपति को सौंपा। तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा विधायक की मौत को लेकर राजनीति कर रही है। इस मामले को बेवजह पेचीदा बनाने की कोशिश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो चुका है कि फंदा लगने से मौत हुयी है। उनके जेब में एक कागज में दो लोग का नाम मिले हैं। सरकार ने मामले की जांच सीआईडी को दीदी है। वहीं मुख्यमंत्री ने पत्र में विधायक की मौत पर दुख जताते हुए सभी राजनीतिक दलों के सम्मान की बात कही है।