जामुड़िया के BSTL कारखाने में करवाया गया सैनिटाइजेशन
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, जामुड़िया: – जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र स्थित बाबा स्ट्रिप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड (बीएसटीएल) कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। कारखाना प्रबंधन के तरफ से बुधवार को सैनिटाइजेशन करवाया गया। दमकल कर्मियों ने पूरे कारखाना परिसर में घूम-घूम कर जीवाणुनाशक स्प्रे का छिड़काव किया।
बाबा स्ट्रीप्स के निदेशक गोपाल अग्रवाल और राहुल अग्रवाल ने बताया कि कारखाने में सरकारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। नियमित रूप से सभी लोगों की जांच की जा रही है और मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंस तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। कारखाने के श्रमिकों को भी कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए क्या -क्या सावधानियां बरतने की जरूरत है, इसे लेकर जागरूक किया गया है।