बर्नपुर रोड स्थित पैथालॉजी कर्मी पाजिटिव मिलने के बाद सील, जिला में रिकॉर्ड 31 पाजिटिव मिले
बंगाल मिरर आसनसोलः पश्चिम बर्द्धमान जिले में 24 घंटे के दौरान 31 कोरोना मरीज पाये गये हैं। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा है। रानीगंज में 13 संक्रमित पाये गये हैं। बर्नपुर रोड स्थित एक प्रसिद्ध पैथलॉजी लैब के कर्मचारी के संक्रमित मिलने के बाद उसे सील कर दिया गया है। दुर्गापुर के पांडेश्वर, लाउदोहा, अंडाल में भी कोरोना संक्रमित पाये गये है। जिले में कुल 292 संक्रमित में से 127 अभी भी एक्टिव हैं। वही रानीगंज में संक्रमित की कुल संख्या अब तक 40 हो चुकी है।