NationalPURULIA-BANKURAWest Bengal

फर्जी मानवाधिकार संस्था के दो कर्मियों को पुलिस ने दबोचा

बंगाल मिरर, विकास प्रसाद, रघुनाथपुर 17 जुलाई : रघुनाथपुर थाना से थोड़ी ही दूर स्थित एक लॉज में ह्यूमन राइट काउंसिल ऑफ इंडिया नामक एक फर्जी संगठन के दो युवकों को रघुनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया एवं शुक्रवार को उन्हें अदालत में प्रस्तुत कर आगे की पूछताछ के लिए 7 दिनों के रिमांड पर लिया।जानकारी के अनुसार बीते कई लोगों ने मिलकर बीते 14 जुलाई को ह्यूमन राइट काउंसिल ऑफ इंडिया नामक संस्था खोला था। इसके बाद उन्होंने इस संगठन के लिए स्वयंसेवकों की भर्ती शुरू कर दी।इसी के अनुरूप अमित कुमार सरकार नामक एक व्यक्ति ने इस संगठन में स्वयंसेवक के रूप में अपना नाम दर्ज कराया था। लेकिन उस व्यक्ति में किसी तरह इस संस्था के फर्जी होने का संदेह पैदा हो गया।उन्होंने रघुनाथपुर पुलिस स्टेशन में मामले की जांच के लिए शिकायत दर्ज कराई। आरोपों के आधार पर, जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि ह्यूमन राइट काउंसिल ऑफ इंडिया नामक शहर के बीच में बनाई गई यह संस्था पूर्णरूपेण फर्जी है। इस सिलसिले में पुलिस ने इस अवैध संगठन के संचालकों को अदालत में प्रस्तुत कर सात दिनों के लिए रिमांड पर लिया।

Leave a Reply