ASANSOLWest Bengalराजनीति

उत्तर विधानसभा में मंत्री के नेतृत्व में मना शहीद दिवस

बंगाल मिरर, आसनसोल ः राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शहीद दिवस मनाया गया। चेलीडान्गा स्थित तृणमूल कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर टीवी पर दीदी की वर्चुअल सभा का संबोधन सुना। इस दौरान मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी राकेट आदि मौजूद थे। वार्ड 29 के अध्यक्ष राजा गुप्ता के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रेलपार में शहीद दिवस मनाया। वार्ड 27 में दुनिया राय, संजय पासवान, अशोक भाष्कर, गुरत्याण सिंह के नेतृत्व में शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि दी गयी।

Leave a Reply