ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAWest Bengalराजनीति

जिले के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल का शहीद दिवस

बंगाल मिरर, आसनसोल ः 21 जुलाई को इस वर्ष शहीद दिवस पर कोलकाता के धर्मतल्ला के बजाय कोरोना संकट के कारण हर बूथ स्तर पर श्रद्धांजलि दी गयी तथा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का संबोधन सुना गया। जामुड़िया में तृणमूल जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके साथ ही कर्नल ने स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर दीदी का संबोधन सुना। इस दौरान मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशि राय समेत अन्य मौजूद थे। महिला नेत्री रेखा सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को लेकर आसनसोल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आह्वान किया कि 2021 में फिर से दीदी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट जायें।

Leave a Reply