ASANSOLCOVID 19West Bengal

कोरोना का कहर : बंद हुआ एसडीओ कार्यालय

बंगाल मिरर, आसनसोल ः कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए आसनसोल सदर महकमा कार्यालय को आगामी 23 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि जिले के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं। बीते दिनों दुर्गापुर महकमा में दंडाधिकारी समेत कई कर्मी भी संक्रमित पाये गये थे। वहीं प्रशासन ने बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एसडीओ सदर कार्यालय को 23 जुलाई तक बंद कर दिया है। यानि की इस सप्ताह अब सिर्फ 24 जुलाई को ही एसडीओ कार्यालय खुलेगा। क्योंकि 25 एवं 26 जुलाई को छुट्टी है। वहीं 22 जुलाई यानि की बुधवार से बाजार भी सुबह 8 से एक बजे तक ही खुलेंगे। इसके साथ ही 23 और 25 जुलाई को लॉकडाउन भी होगा।हाालांकि कार्यालय पर लगे नोटिस पर किसी का साइन नहीं है । वही एसडीओ सदर देेवजीत गान्गुली का कहना है कि कार्यालय बंद किया गया कंट्रोल किया गया है।

Leave a Reply