ASANSOLWest Bengal

बर्नपुर एवं रानीगंज के एक-एक कोरोना संदिग्ध की मौत, स्वास्थ्य विभाग कर्मी पॉजिटिव

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दो कोरोना संदिग्धों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार इन दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें हीरापुर थाना क्षेत्र में वार्ड 52 की एक 60 वर्षीया कैंसर मरीज महिला है। जिसे बुधवार को ही अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां उसकी मौत हो गयी। वहीं दूसरा व्यक्ति रानीगंज का था। जिसे अस्पताल में भर्ती कर कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी, उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी। वहीं एक और कोरोना योद्धा कोरोना के संक्रमण में आ गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप डी कर्मी में कोरोना संक्रमण मिला है। वह अस्पताल के ही स्टाफ क्वार्टर में रहता है। उसे दुर्गापुर के कोरोना अस्पताल ले जाया गया।

https://m.facebook.com/BANGALMIRROR/ please like our Facebook page

Leave a Reply