ASANSOLCOVID 19

लायंस क्लब ऑफ आसनसोल यूथ ने बाँटे मास्क, सैनिटाइजर

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लायंस क्लब ऑफ आसनसोल यूथ की ओर से आसनसोल स्टेशन के आसपास एवं रेलपार के धादका रोड बरुआ बाजार, दीपूपाड़ा में दुकानदारों और राहगीरों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया इस दौरान क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अख्तर, उपाध्यक्ष बुशरा हबीब सचिव वरुण गोस्वामी, कोषाध्यक्ष विजय, आशीष, रंजीत सिंह, मंजर गोविंद बबलू आदि मौजूद थे।

Leave a Reply