मलय चेयरमैन, दासू प्रदेश सचिव, रूपेश युवा जिला अध्यक्ष, पर्यवेक्षक का पद खत्म
बंगाल मिरर बंगाल मिरर आसनसोल बंगाल मिरर की खबर पर लगी मुहर बंगाल मिरर ने सुबह ही समाचार प्रकाशित किया था कि आज तृणमूल की बैठक में महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं तृणमूल की बैठक के बाद पूरे राज्य में जिला से लेकर राज्य स्तर तक संगठन में भारी फेरबदल किया गया है राज्य के श्रम हुए कानून मंत्री मलय घटक को फिर से पश्चिम बर्दवान जिला का चेयरमैन नियुक्त किया गया वही भी शिव दासन दासु को प्रदेश सचिव बनाया गया है तथा रूपेश यादव को युवा तृणमूल कांग्रेस का जिला अध्यक्ष हरेराम सिंह और विश्वनाथ पड़ियाल को जिला का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है इसके साथ ही पुरुलिया ज़िला सभापति पद से शांति राम महतो को हटा दिया गया है वही बांकुड़ा के जिला अध्यक्ष श्यामल सातरा बनाए गए हैं शुभेंदु अधिकारी को प्रदेश कोर कमेटी में शामिल किया गया है




