ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19Health

पश्चिम बर्द्धमान जिले में कोरोना का विस्फोट

बंगाल मिरर, आसनसोल (Asansol News) : पश्चिम बर्द्धमान जिले में कोरोना ने तोड़ा रिकार्ड, जिले में बीते 24 घंटे के दौरान जैसे कोरोना का विस्फोट हुआ हो। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 520 संक्रमित पाये गये हैं।कोरोना की दूसरी लहर (Corona second wave) ने पश्चिम बर्द्धमान ( Paschim Bardhaman) जिले में आक्रमक रूख अपना लिया है।

बीते 24 घंटे के दौरान जिले में अब तक का सर्वाधिक520 संक्रमित एक दिन में पाए गए। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या 21000 पहुंच गई है। वहीं अब तक 17 हजार 977 संक्रमित स्वस्थ हुए है। 180 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 2843 पहुंच गई है। संक्रमितों की संख्या तेजी बढ़ने के कारण स्वस्थ होने की दर में गिरावट आ गई है। बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बावजूद लोग लापरवाह बने हुए है। कहीं भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि परिस्थिति पर नजर है। जिले के सभी हिस्सों में जागरूकता वाहन भेजे गए हैं।

Leave a Reply