COVID 19West Bengal

कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर जंग ए कोरोना में शहीद

बंगाल मिरर, कोलकाता ः जंग ए कोरोना में पश्चिम बंगाल में एक और कोरोना योद्धा शहीद हो गये। कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी। कोलकाता पुलिस के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने कोरोना योद्ध के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में एक कर्मठ योद्धा खो दिया। उनकी शहादत बेकार नहीं जायेगी, हम सब मिलकर कोरोना को हरायेंगे। गौरतलब है कि राज्य भर में पुलिस कर्मी एवं अधिकारी जंग एक कोरोना में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस क्रम में 400 से 500 पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने की खबर है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के पुलिस आयुक्त भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं।

Leave a Reply