ASANSOLWest Bengal

बिना चेहरा दिखाए आईएसपी कर्मियों को प्लांट में प्रवेश की अनुमति नहीं

बंगाल मिरर, बर्नपुर : अब बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी कर्मियों को बिना चेहरा दिखाएं प्लांट में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। गृह मंत्रालय के निर्देश का हवाला देते हुए सेल आईएसपी के महाप्रबंधक कार्मिक गौतम बनर्जी ने निर्देश जारी किया है जिसमें गृह मंत्रालय के निर्देश का हवाला देते हुए कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से आईएसपी कार्य स्थल पर प्रवेश करने वाले कर्मियों को लगे सीसीटीवी के समक्ष अपना चेहरा दिखाना अनिवार्य होगा उन्हें कुछ देर के लिए मास्क हटाकर अपना चेहरा कैमरे के सामने दिखाना होगा तभी उन्हें प्लांट के अंदर प्रवेश की अनुमति मिलेगी। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है ताकि मास्क लगाकर कोई भी अपराधी या लोहा चोर प्लांट के अंदर प्रवेश ना कर पाए।

Leave a Reply