ASANSOLCOVID 19West Bengalखबर जरा हट के

कोरोना को हराना है : कोरोना को मात देकर लौटे एएसआई गौतम

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, उखड़ा : कोरोना को लेकर जहां लोगों में दहशत का माहौल है, वही लोग अगर सचेत रहे तो कोरोना को हराना असंभव नहीं है आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एएसआई गौतम घोष कोरोना को मात देकर वापस लौट आये हैं। कोरोना को हराकर लौटे एएसआई का आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस की ओर से गुलदस्ता देकर उत्सहावर्द्धन किया गया। गौरतलब है कि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस में पुलिस के प्रमुख समेत करीब 20 पुलिस कर्मी एवं अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। इसी बीच एएसआई गौतम घोष के कोरोना को हराकर लौटना सभी के लिए सुखद खबर है।

Leave a Reply