COVID 19West Bengal

सीआईएसएफ के 9 जवानों ने दान किया प्लाज्मा

बंगाल मिरर, कोलकाता: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सीआईएसएफ जवानों ने प्लाज्मा दान किया। कोलकाता के लाइफ केयर लेबोरेट्री द्वारा डॉ श्यामा मुखर्जी पोर्ट शताब्दी अस्पताल में प्लाजमा डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। जहां कोरोना से स्वस्थ हुए उनलोगों से प्लाज्मा लिया गया जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम है। इस शिविर में विभिन्न यूनिट से सीआईएसएफ के नौ जवानों ने प्लाज्मा स्वेच्छा से दान किया प्लाज्मा दान करने वालों में एएसआई अमृत कुमार कॉन्स्टेबल गौतम कर्मकार, महिला कांस्टेबल ताप्ती शाह ,कांस्टेबल के कल्याण बाबू ,अमृत कुमार रजक, सागर सुब्बा, राकेश संजय, संजीव, शेरिन्ग दोरजी भुटिया शामिल थे।

Leave a Reply