यूनाइटेड क्लब में 25 ने किया रक्तदान
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241211-wa00436179337791398046526.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/07/FB_IMG_1595765694355-300x225.jpg)
बंगाल मिरर ,आसनसोलः आसनसोल नगर निगम के 39 नंबर वार्ड के क्रिश्चियनपाड़ा के यूनाइटेड क्लब के प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उस में मुख्य रूप से उपस्थित थे प्राइमरी टीचर्स के स्टेट प्रेसिडेंट श्री अशोक रूद्र, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के स्टेट सेक्रेटरी श्री शिव दासन दासु, युवा तृणमूल कांग्रेस पार्टी की स्टेट सेक्रेट्री श्री बबीता दास, आसनसोल नगर निगम के एमआईसी श्री अभिजीत घटक, वार्ड काउंसलर श्री बच्चू राय और कैप्टन दा। इस रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मंच का संचालन श्रीकांत दास ने किया। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुकेश झा,आकाश, सैम्बो, स्टेफो, रजत, अभिनव, गोपाल ने अपना योगदान दिया।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)