ASANSOLराजनीतिव्यापार जगत

चैंबर आफ कामर्स ने लीगल सेल जिला चेयरमैन सायंतन मुखर्जी को सम्मानित किया

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स की ओर से तृणमूल कांग्रेस लीगल सेल के जिला चेयरमैन सायंतन मुखर्जी को सम्मानित किया गया। होटल आसनसोल इन में आयोजित सम्मान समारोह में चैंबर की ओर से पदाधिकारियों ने सायंतन को शाल ओढ़ाकर तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस दौरान आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सलाहकार सुब्रत दत्ता, बिनोद गुप्ता, हरि अग्रवार, सचिव श्रवण अग्रवाल, मनोज साहा, पिन्टू गुप्ता, प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply