ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19व्यापार जगत

बाजार की स्थिति सुधारने के लिए पीबीडीसीसीआई महासचिव ने एसडीओ से किया अनुरोध

बंगाल मिरर, आसनसोल ः लॉकडाउन के बाद जब बाजारें खुल रही हैं, तो लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसमें सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ायी जा रही है। वहीं लोगों के लिए पैदल चलने की जगह नहीं हो रही है। पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव जगदीश बागड़ी ने एसडीओ सदर देवजीत गांगुले से अनुरोध किया कि इस ओर प्रशासन ध्यान दे, बाजार में एक तरफ से आने-जाने की व्यवस्था की जाये। महावीर स्थान के सामने से गांजा गली से प्रवेश और बाम्बे होटल गली से निकलने की व्ययवस्था की जाये। बाजार के अंदर रिक्शा, साइकिल, बाइक आदि के प्रवेश पर रोक लगायी जाये। दुकानों के बीच एक दिन दाहिनी ओर तो एक ओर बायीं ओऱ की दुकानें खोलने की व्यवस्था की जाये। ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो।

Leave a Reply