कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर को मातृशोक







बंगाल मिरर, कुल्टी, संजीव यादव, 29 जुलाई : कुल्टी ब्लाक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी की माता बेला मुखर्जी 84 वर्षीय का निधन कुल्टी स्थित चलबलपुर अपने निवास स्थान मे हो गया ।उनका अंतिम संस्कार चलबलपुर शमशान घाट पर उनके बड़े पुत्र मृणाल कांति मुखर्जी ने मुखाग्नि देकर किया ।मृतक के चार पुत्र ओर एक बेटी के अलावे भरापूरा परिवार छोड़ गई ।श्री मुखर्जी की माँ की निधन की खबर सुनकर लेबर आइन मंत्री सह पार्टी चेरमेन मलय घटक ने फोन कर दुख प्रकट किया संतावना दिया इस घटना पर कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी शमशान घाट पहुचकर श्रधांजलि अर्पित किए ।इसके अलावे टीएमसी के कई नेताओं ने भी श्रधांजलि अर्पित किया ।पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे पिछले कई दिनों से आश्वस्त थी ।उनकी मृतयु पर पार्टी संयोजक प्रेम नाथ साव ,पार्षद दुलाल चक्रवती,,बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,टीएमसी नेता रोबिन लायक ,पप्पू सिंह ,मोहम्मद मुस्लिम ,युवा टीएमसी नेता अमित यादव सहित अन्य नेताओं ने शोक प्रगट किया ।








