ASANSOLKULTI-BARAKARव्यापार जगत

दामागोड़िया के बोडरा में ए पैच का उदघाटन, 18 महीने करना होगा कोयला का उत्पादन

Colliery

बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट
बराकर, बीसीसीएल एरिया बारह के दामागोड़िया कोलियरी के अधिन बोडरा ए पेच का उदघाटन किया गया । उदघाटन के पूर्व विधिवत ढंग से सावेल मशीन की पूजा की गई ।
इस दौरान दामागोड़िया कोलियरी के प्रोजेक्ट अफिसर राजू गुप्ता ने कहां ने कहा कि सत्यम पीएन्डपी नाम की आउटसोर्सिंग कंपनी को कोयला उत्पादन का 18 महिना का ठैका दिया गया है । उनहोंने कहां पिछले कई माह से टैंडर नहीं होने पर कोयला का उत्पादन बाधित था । लेकिन नया टैंडर हो जाने पर समस्या का हल हो गया है । जिससे सैकड़ों बैरोजगारों अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा ।
इस मौके पर दामागोड़िया कोलियरी के मैनेजर धमेन्द्र तिवारी, कार्मिक प्रबंधक सुमंत राय, जयदेव मंडल, धर्मेन्द्र साव उर्फ पिन्टू साव, विक्की साव, राज कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply