ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19

इस्माइल सहयोगी नगर में महिला बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना

बंगाल मिरर, आसनसोल ः हीरापुर थानान्तर्गत इस्माइल स्थित सहयोगी नगर में एक महिला बैंक कर्मी कोरोना संक्रमित पायी गयी है। जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि उक्त महिला बैंक कर्मी पहले आसनसोल के एक निजी बैंक में कार्यरत थी। कुछ दिनों पहले ही उसका तबादला कोलकाता कर दिया गया। जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर इलाज औऱ कोरोना जांच की गयी। कुछ दिन पहले ही वह इस्माइल स्थित सहयोगी नगर में अपने घर पर आयी। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम उसके घर पर भी आयी थी। बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें। कोरोना अब गली-मोहल्लों तक पहुंच चुका है। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइज आदि का इस्तेमाल करे। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

Leave a Reply