ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

सीआईएसएफ ने उड़ायी कोयला चोरों की नींद

छापेमारी करती सीआईएसएफ टीम
छापेमारी करती सीआईएसएफ टीम

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया ः सीआईएसएफ कुनुस्तोरिया टीम ने ईसीएल कुनुस्तोरिया क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया। केम्प प्रभारी दीपक बहमनी के नेतृत्व में छापामारी अभियान के दौरान नार्थ सिआरसोल ओसीपी के समीप कांटागोड़िया और तपसी एवम् 3 न. कोलियरी के समीप आम्बगान से अवैध रुप से जमा कुल 25 टन कोयला जब्त किया गया और कागजी कार्यवाही के उपरांत ईसीएल को सुपुर्द कर दिया गया। केम्प प्रभारी दीपक बहमनी ने बताया की सीआईएसएफ शीतलपुर के समादेष्टा मिथिलेश कुमार के निर्देशानुसार कोयला चोरों पर अंकुश लगाने के लिये ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाये जा रहें हैं। साथ ही साथ यह भी बताया की जुलाई माह में सीआईएसएफ कुनुस्तोरिया टीम ने अभी तक 170 टन कोयला जब्त कर ईसीएल प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया है जिसका अनुमानित मूल्यांकन लगभग 10 लाख रुपए से ज्यादा होता है। इसके अलावा 38 अवैध कोयला खदानों की भराई का काम भी किया है। इन विभिन्न अभियानों में ईसीएल प्रबंधन, सिक्योरिटी और स्थानीय पुलिस का भी सराहनीय योगदान रहा है। सीआईएसएफ द्वारा चलाये जा रहे इन छापामारी अभियान ने कोयला चोरों की नींद उड़ा रखी है, जिसे आगे भी जारी रखा जायेगा।

Leave a Reply