ASANSOLKULTI-BARAKARWest Bengal

गायक की मदद को पहुंचे मेयर, सुना गाना

mayor listening song from durga rana

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी:आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी का एक और नया रूप आज देखने को मिला।म। कोरोना संकट तथा लॉकडाउन के कारण शिल्पांचल के प्रसिद्ध गायक दुर्गा राणा तंगहाली में जीवन गुजार रहे है। इसकी जानकारी होने पर रविवार को को आसनसोल के मेयर सह तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने वार्ड 105 में उनके घर जाकर खाद्य सामग्री तथा आर्थिक सहायता प्रदान की । मेयर की फरमाइश पर दुर्गा राणा ने उन्हें याराना फ़िल्म का गीत ” भोले ओ भोले” तथा मेरे महबूब कयामत होगी गीत सुनाया । उनके साथ स्थानीय पार्षद अभिजीत आचार्या, अमित तुलस्यान, कुल्टी ब्लॉक तृणमूल के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सुबल चक्रवर्ती उपस्थित थे।स्थानीय पार्षद अभिजीत आचार्य ने बताया कि दुर्गा राणा अपने जमाने के मशहूर गायकार थे किसोर की आवाज के गाने ऐसे गाते थे कि आप आँख बंद कर के सुने तो आप को लगेगा कि किसोर साहप गारहे है मगर लोक डाउन के चलते प्रोग्राम लोग नही करा पारहे है जिस से इन कलाकारों को आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ रहा है इनकी भदद के लिए हमने मेयर साहब से बात की थी आज वह खुद उनके घर पहुच कर खानेपीने की जरूरी समानो के साथ आर्थिक मदद भी किया ।तथा उन्होंने अस्वासन दिया कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर वह उनसे सम्पर्क करें उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी।

Leave a Reply