ASANSOLKULTI-BARAKAR

जन्मदिन गरीब-असहाय लोगों के बीच जाकर मनाया

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी: यू तो लोग अपना जन्मदिन बड़े बड़े होटलो में जाकर मनाते है और शानदार तरीके से ।कुल्टी के एक सोशल वर्कर राजीव चटर्जी ने अपना जन्मदिन गरीब असहाय लोगो के बीच जाकर मनाया उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर सेकड़ो असहाय गरीब लोगो को खाना खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया । राजीव ने बताया कि लोग अपना जन्मदिन मनाने के लिए लाखों रुपया खर्च करते है बड़ी बड़ी पाटिया देते है आज कोरोना जैसे महामारी के समय कई ऐसे परिवार है जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नही होती मय उन लोगो से कहना चाहुगा की आप लोग भी अपना जन्मदिन आस पास के गरीब लोगो को खाना खिलाकर मनाय ताकि कोई भूखा नरहे । कुल्टी के लोगो ने राजीव की इस पहल का काफी सहरहना कर रहे है ।

Leave a Reply