ASANSOLKULTI-BARAKAR

जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर गरीब बहनों में बांटा गया राखी एवं मिठाई

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी:-रक्षा बंधन के त्योहार पर गरीब बहन बेटियों को त्योहार मनाने के लिये कुल्टी ब्लॉक यूथ टीएमसी महासचिव अमित यादव के नेतृत्व में राखी एवं मिठाई का पॉकेट बांटा गया।अमित यादव ने बताया कि आर्थिक रूप से गरीब बेटियां एवं बहने रक्षा बंधन का त्योहार नही मना पाती है।जिसे लेकर जिला यूथ टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव के निर्देश पर कुल्टी केंदुआ इलाके के बेटियों एवं बहनों को राखी उपलब्ध कराया गया।ताकि वह भी अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर उसके लंबी आयु की कामना कर सकें।इसको लेकर स्थानीय लोगों एवं महिलाओं ने अमित यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।स्थानीय महिलाओं ने अमित यादव सहित यूथ संगठन के कार्यकर्ताओं को राखी बांधने का निर्णय लिया।

Leave a Reply