Bihar-Up-JharkhandCOVID 19

धनबाद में कोरोना विस्फोट: शनिवार को 73 नए संक्रमित मरीज मिले, अब तक 14 मौत

बंगाल मिरर, बिजय सिंह, धनबाद: धनबाद शहर का लगभग हर मुहल्ला कोरोना की चपेट में आ चुका है। आज जिला में 73 नए मरीज मिलने की सूचना है जिसमे 39 धनबाद शहरी क्षेत्र से हैं। कोरोना जितनी तेजी से अपना दायरा बढ़ा रहा है, कोयलंचलवासी उसकी तुलना में लापरवाही बरतने में कोई कमी नहीं ला रहे।

धनबाद के हीरापुर में सर्वाधिक दस मरीज मिले हैं। नूतनडीह, कार्मिक नगर, सरायढेला, पुराना बाजार न्यू स्टेशन, गांधी रोड, सूर्यदेव नगर, नीलांचल कॉलोनी, धनसार, लाल बंगला, धैय्या लाहबनी, अम्बेडकर नगर, दामोदर पुर, कुसुमडीह, पुटकी, मुकुंदा, करमाटांड़, कतरास गढ़, सिधाबाद, करमाटांड़ और टुंडी थाना में कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं।

एक ओर कोरोना जहाँ तेजी से अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है। वहीं कोयलांचल के लोग लॉक डाउन के नियम मानने को तैयार नही हैं। लॉक डाउन की सख्ती देख चुके लोग थोड़ी छूट मिलते ही लगता है सब कुछ भूल गए हैं। अभी भी प्रशासनिक डंडा चलने पर ही लोग थोड़ा बहुत सम्भल रहे हैं। लोगों की लापरवाही का ही शायद आज यह नतीजा है कि धनबाद कोयलांचल के हर क्षेत्र में कोरोना का तांडव शुरू हो चुका है।

वही झारखण्ड में अबतक 738 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 139, बोकारो से 5, चतरा से 3, देवघर से 161, धनबाद से 76, दुमका से 18, पूर्वी सिंहभूम से 13, गढ़वा से 28, गिरीडीह से 28, गोड्डा से 15, गुमला से 18, हजारीबाग से 32, जामताड़ा से 15, खूंटी से 32, कोडरमा से 34, पाकुड़ से 1, पलामू से 1, रामगढ़ से 38, साहेबगंज से 26, सराईकेला से 33, पश्चिमी सिंहभूम से 22, राज्य में कुल आंकड़े 12104 हुए। झारखण्ड में 12104 पोजिटिव केस, 7477 सक्रिय केस, 4513 ठीक, 114 मौतें शामिल।

Leave a Reply