ASANSOLधर्म-अध्यात्मबधाई संदेश

बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है…….

बंगाल मिरर , आसनसोल: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर श्री पांचाल के विभिन्न इससे लोगों ने बधाई संदेश भेजे हैं:-
प्रदीप कुमार साहू: रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर सभी बहनों को शुभ आशीर्वाद यह भाईचारगी की मजबूत डोर सभी को एकता की डोर में आबाद्ध रखे।

प्रताप सिंह: लोकप्रिय बंगाल मिरर के माध्यम से शिलपान्चल के सारे बहनो को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ

विक्की चौरसिया: साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने 
आया ये राखी का त्यौहार!!
– रक्षाबंधन 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपक गुप्ता: रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई !
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई !!
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई !
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई…!!

सुबोध शर्मा:इस झगड़े में भी मिठास है,
राखी का त्यौहार सब पर्वों में ख़ास है,,
मत करो किसी और की बहन का कभी अपमान,
अपनी बहनों के जैसे….
सभी बहनों का करे सम्मान,,
बहन तो होती है सभी भाइयो के लिए….
स्वयं ईश्वर का वरदान

कस्तूरी कुमारी: जब भी आवश्यकता आन पड़े तुम्हारी, तब तुम मुझे रुला मत देना।
इस राखी के पवित्र बंधन को मेरे भैया तुम भुला मत देना।
अगर कुछ कर सको इस बहन के लिए तो एक छोटी सी काम कर देना,
हमेशा खुश रहे ये भाई मेरी ईश्वर से ऐसी एक दुआ कर देना।

प्रमोद यादव: भाई बहन का शुभ दिन है आज
कलाई पर सजा है राखी का ताज
बहना की आँखों में है बहुत प्यार
भाई के हाथों मिलेगा आज उपहार
रक्षा करेगा भाई देता है वचन
यूं ही साथ रहेंगे हर जनम
आओ मिलकर खाएं हम मिठाई

रक्षा बंधन की सबको बधाई!

Leave a Reply