ASANSOLधर्म-अध्यात्म

आसनसोल गौशाला में तख्तापलट, युवाओं ने संभाली कमान

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल गौशाला में ट्रस्टी बोर्ड ने कार्यकारिणी टीम में युवााओं को जिम्मेदारी दी है। नई कमेटी में मुकेश अग्रवाल को अध्यक्ष, मनीष बगड़िया को सचिव, सुदीप अग्रवाल को संयुक्त सचिव, विवेक खेतान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है । वहीं कार्यकारिणी सदस्य अमित मित्तल, अभिषेक केडिया, प्रदीप अग्रवाल, संदीप दारूका आशीष कमानी और संदीप मुरारका है। सचिव मनीष बगड़िया ने कहा कि उन लोगों का उद्देश गौशाला का विकास करना है सभी को साथ लेकर कार्य करना चाहते हैं आगामी पांच अगस्त को एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है शीघ्र ही कमेटी का विस्तार किया जाएगा। वही आसनसोल गोशाला निवर्तमान कमेटी के उपाध्यक्ष अनिल जालान ने कहा कि गोशाला की 21 सदस्यीय ट्रस्टी बोर्ड ही पूरे गोशाला का संचालन करती है। इसमें चेयरमैन जगदीश केडिया और एमडी सुरेन जालान है। बोर्ड ही कार्यकारिणी कमेटी नियुक्त करती है। इस बार बोर्ड ने सर्वसम्मति से युवाओं को मौका देने का निर्णय लिया था। द्विवार्षिक कमेटी में युवाओं को तरजीह देकर टीम बनायी गयी है। फिलहाल 10 पदाधिकारियों का चयन किया गया है और 20 सदस्यों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply