ASANSOLASANSOL-BURNPUR

आसनसोल में चेलीडांगा, मोहिशीला बने कंटेनमेंट जोन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शहर में कोरोना को बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी ने मंगलवार को कंटेनमेंट जोन की अधिसूचना जारी की। जिला मुख्यालय आसनसोल दक्षिण थाना इलाके में दो कंटेनमेंट जोन है। आसनसोल शहर के मोहिशीला कालोनी के एक नंबर, दो नंबर तथा 3 नंबर कालोनी को तथा अपर एवं लोअर चेलीडांगा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

Leave a Reply