ASANSOLCOVID 19RANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज शहर में 7, ग्रामीण में 2 कंटनमेंट जोन

बंगाल मिरर, बाप्पा बनर्जी, रानीगंज : जिला प्रशासन ने रानीगंज में 9 कंटेनमेंट जोन बनाये है। रानीगंज में रामबागान, राजबाड़ी, सियारसोल, शिशुबागान, सियालडांगा, इस्ट कालेज पाड़ा एवं आसपास के इलाके, हिलबस्ती, राजाबांध एवं कुमारबाजार एरिया, महात्मा गांधी रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड, सीआर रोड, आरआर रोड, षष्ठीगोड़िया एवं तिलक रोड समेत पूरे वार्ड को, अशोकपल्ली एवं स्कूलपाड़ा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहीं ग्रामीण इलाके में जेमेरी ग्राम पंचायत इलाका(जेके नगर) तथा तिराट ग्राम पंचायत( दो एवं 4 नंबर कोलियरी इलाका) को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। गौरतलब है कि सीएमओएच डा. देवाशीष हलदर ने सोमवार को ही जिले में डीएम को 30 कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद मंगलवार को जिला शासक ने 11 कंटेनमेंट जोन की अधिसूचना जारी कर दी। सरकार ने कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। हालांकि जिला शासक पर इसकी समीक्षा करने की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply