ASANSOLASANSOL-BURNPURधर्म-अध्यात्म

राम मंदिर शिलान्यास पर लॉकडाउन के बीच आसनसोल में मना जश्न

बंगाल मिरर, बीजू मंडल,आसनसोल : लॉकडाउन के बीच आसनसोल में राम मंदिर शिलान्यास का जश्न उत्साह से मना । नूरुद्दीन रोड में महिला नेत्री आशा शर्मा के नेतृत्व में श्रीराम की तस्वीर पर फूल एवं माला और दीप प्रज्वलित किया गया । लोगों ने कहा कि 500 साल के बाद यह खुशी के दिन हम लोगों को आज देखने को मिला मोदी जी एवं योगी जी के कारण आज हम लोग यह कार्य संपन्न कर पाए यह हम हिंदुओं के लिए गर्व की बात है और हर धर्म के लोगों के लिए भी गर्व की बात है वहीं दूसरी ओर आसनसोल के रेलपार आरके डंगाल अंचल में ढोल ताशा नगाड़ा के साथ रैली निकालकर प्रभु राम के मंदिर निर्माण कार्य के लिए लोगों ने जश्न मनाया । विश्व हिंदू परिषद एवं भारतीय संघ क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विहिप के गौ रक्षा प्रांतीय प्रमुख ओम नारायण प्रसाद पार्षद दीपक साव धर्मेंद्र प्रसाद मनीष प्रसाद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply