DURGAPURWest Bengal

दुर्गापुर में लूटकांड का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, सामान बरामद

जानकारी देते डीसीपी इस्ट अभिषेक गुप्ता एवं अन्य

बंगाल मिरर, इंद्रभूषण झा, दुर्गापुर ः आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के इस्ट जोन के दुर्गापुर अंबूजा कालोनी इलाके में हुए लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई की सभी सराहना कर रहे हैं। डीसीपी(इस्ट) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि बीते 27 जुलाई को सिटी सेंटर अंबुजा कालोनी में लूट की वारदात हुयी थी। पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी किये गये गहने, नगदी, मोबाइल आदि बरामद कर लिये गये हैं।

Leave a Reply